Posts

Tally Hindi Notes Pdf file on tallyhindinotes

Image
T ally Hindi notes in pdf (Introduction of Tally) टैली का परिचय - किसी भी बिज़नस को ठीक ढंग से चलाने के लिए आवश्यक लाभ लेने के लिए ज़रूरी है की हम तरीके से उसका हिसाब रखे पहले ये कार्य पूरी तरह से  मेनुल होता था, परन्तु आज ये  सारा काम  कंप्यूटर की मदद से संचालित किया जा रहा है ! अब बात आती है हिसाब की तो हिसाब का तात्पर्य यहा  एंट्री से है आर्थात अगर आप  बिज़नस का हिसाब रखना चाहते है तो आपको सबसे पहले एंट्री करना होगा और ये एंट्री आप दो तरह से कर सकते है 1 मेनुअल 2. कंप्यूटर मेनुअल एंटी करना मतलब  हाथो से एंट्री करना रजिस्टर पर जबकि कंप्यूटर एकाउंटिंग का अर्थ एकाउंटिंग या एंट्री करना कंप्यूटर पर,  मेनुअल एकाउंटिंग जहा हम घंटो या दिनों मे करते थे वही कंप्यूटर एकाउंटिंग हम बिना किसी गलती के मिनटों में कर सकते है I कंप्यूटर पर एंट्री (या एकाउंटिंग )  करने के लिए हमे एक एकाउंटिंग सॉफ्टवेर की ज़रुरत होती है और टैली उसी तरह का एक एकाउंटिंग सॉफ्टवेर है, टैली एकाउंटिंग सॉफ्टवेर की खास बात ये है की इस पर एकाउंटिंग बड़ी आसानी से की ...